
iQoo Z7 Pro 5G: स्मार्टफोन ब्रांड iQoo अपना नया हैंडसेट iQoo Z7 Pro भारतीय बाजार में पेश करने जा रहा है। जिसकी तैयारियां कंपनी ने पूरी कर ली है। हालांकि इसके लॉन्च से फोन की सभी डिटेल्स लीक हो गई हैं।
जिसके अनुसार इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसे 8GB + 128GB और 12GB + 256GB दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है।
आपको बता दें कुछ दिनों पहले ही iQoo Z7 Pro 5G को ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर देखा जा चुका है। इसके साथ ही फोन को वेबसाइट पर ‘नोटिफाई मी’ बटन को लाइव कर दिया गया है। जिससे कि, अगर कोई भी फोन से जुड़ी अपडेट जानने का इच्छुक है, तो नोटिफिकेशन को ऑन कर सकता है।
iQoo Z7 Pro की संभावित कीमत
iQoo Z7 Pro को भारतीय बाजार में 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाए जाने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
iQoo Z7 Pro के लीक स्पेक्स
iQOO Z7 Pro 5G को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन को पंच होल कैमरा से लैस किया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC चिपसेट का सपोर्ट यूजर को मिल सकता है। जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12 GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-द-बॉक्स सपोर्ट दिया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जो 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP के मैक्रो कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल किया जा सकता है। कंपनी अपने इस डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 66W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,600mAh की बैटरी शामिल कर सकती है।