
ऑटो डेस्क। अगर आप त्यौहार आने से पहले ही एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए Volkswagen कंपनी एक शानदार ऑफर लेकर आ रही है। इसमें Virtus और Taigun चुनिंदा डीलर 1.60 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं।
इसके साथ ही एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये ऑफर 31 अगस्त 2023 तक सीमित है।
Volkswagen Taigun पर छूट
Volkswagen की प्रीमियम एसयूवी, Taigun पर कंपनी 1.60 लाख रुपये तक की बंपर छूट दे रही है। इसमें नकद छूट 1 लाख रुपये तक की शामिल है। इसके साथ ही 60 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ये बीएस 6 चरण 2 पावरट्रेन से लैस है। इसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।
Volkswagen Virtus डिस्काउंट
फिलहाल Volkswagen Virtus को 5000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। 1 लाख रुपये तक का एक्सचेंज बोनस। वहीं 40,000 से छूट केवल सेडान के जीटी वेरिएंट पर लागू हैं। Volkswagen Virtus दो पेट्रोल इंजन – 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल में आती है।
Volkswagen Taigun
आपको बता दें, Volkswagen Taigun में अब 1.0l TSI डायनामिक लाइन के हाईलाइन वेरिएंट पर ऑटो हेड लाइट्स और ऑटो कमिंग/लीविंग होम लाइट्स मिलती हैं। इसमें 1.5l TSI परफॉरमेंस लाइन के GT वेरिएंट में वर्टस की फीचर लिस्ट को भी जोड़ा गया है। इसके सभी वेरिएंट में रियर फॉग लैप भी प्रदान करता है। इन सभी और बढ़ती इनपुट लागत के कारण कंपनी ने हाल के दिनों में इसकी कीमत में बढ़ोतरी की है।
Volkswagen GT Plus trim
वोक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस ट्रिम छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाली की कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। इसके साथ ही, जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ने Taigun को कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जीटी ऑटोमैटिक और जीटी प्लस मैनुअल – जिनकी कीमत 16.89 लाख रुपये और 17.79 लाख रुपये है।