
Gold Price Update : अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लगातार चार कारोबारी दिन सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई हो। हालांकि चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रहा हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोना (Gold Price Update) 75 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58396 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शनिवार को सोना (Gold Price) 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरकर 58471 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं सोमवार को भी सोने के उलट चांदी की कीमत में तेजी देखी गई। सोमवार को चांदी 388 रुपये महंगी होकर 70835 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को भी चांदी 184 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 70447 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।
क्या है कैरेट, जिसका बढ़ना खरे सोने का संकेत? 14 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट या 24 कैरेट के सोने में क्या बदलाव?
देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58396 रुपये, 23 कैरेट 58163 रुपये, 22 कैरेट वाला 53490 रुपये, 18 कैरेट वाला 43797 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 34161 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।