
बॉलीवुड के साथ-साथ पिछले कुछ दशकों में भोजपुरी सिनेमा भी काफी प्रोग्रेस कर चुका है। भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की बात करें तो केवल एक्टिंग ही नहीं खूबसूरती और अदाओं के मामले में भी ये बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देती हैं। भोजपुरी सिनेमा की टॉप हीरोइनों की खूबसूरती और फिटनेस देखकर लोग अक्सर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाते। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की असली उम्र क्या है और वो कैसे अपनी उम्र को मात दे पाती है।

अक्षरा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री में इस समय शिखर पर बैठी अक्षरा सिंह काफी सुंदर और ग्लैमरस दिखती हैं. वो काफी फिट हैं और उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही हैं. अक्षरा सिंह की उम्र 31 साल हो गई है और आने वाले कई साल वो भोजपुरी फैंस को शानदार फिल्में देती रहेंगी, ऐसी उम्मीद रखना गलत नहीं होगा।

रानी चटर्जी
भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ टीवी शोज के जरिए तहलका मचाने वाली रानी चटर्जी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के चलते सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि रानी की उम्र को लेकर सटीक अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है लेकिन कई जगहों पर कहा गया है कि वो 43 साल की हो चुकी हैं।

मोनालिसा
वाकई मोनालिसा जैसी खूबसूरती की मालकिन कही जाने वाली मोनालिसा काफी सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में भी सफलता हासिल कर चुकी हैं. आपको यकीन नहीं होगा कि इस ब्यूटी क्वीन की उम्र 40 हो चुकी है लेकिन इनकी खूबसूरती दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

काजल राघवानी
पिछले कुछ सालों की सुपरहिट फिल्मों में खेसारी लाल यादव के साथ शानदार जोड़ी बनाने वाली काजल राघवानी भी भोजपुरी इंडस्ट्री की जान कही जाती हैं, काजल राघवानी की उम्र 33 साल बताई जाती है।

आम्रपाली दुबे
भोजपुरी की शानदार और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का इस संबंध में जिक्र करना भी जरूरी हो जाता है. ऐसे में जब कम उम्र की कई एक्ट्रेसेस आ रही हैं, आम्रपाली दुबे 36 साल की उम्र में भी अपनी सुंदरता के बल पर भोजपुरी इंडस्ट्री की महारानी बनी हुई हैं।