
BSNL Mobile Prepaid Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited – BSNL) टेलिकॉम सेक्टर में अपने सस्ते प्लान्स के लिए जाना जाता है। अगर बीएसएनएल के सबसे सस्ते टैरिफ प्लान की बात करें तो वह 24 रुपये से शुरू है।
24 रुपये से शुरू इन प्लान्स में आपको लंबी वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल के इन प्लान्स में आपको वॉइस कॉल की सर्विस मिलती है। आइए जानते हैं BSNL के इन टैरिफ वाउचर के बारे में..
BSNL का 24 रुपये का टैरिफ वाउचर (BSNL Rupees 24 STV Plan)
BSNL के 24 रुपये के टैरिफ वाउचर में 30 दिनों की वैलिडटी मिलती है। अगर आप 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो ये आपके काम आ सकता है। इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा फ्री नहीं मिलती है। वॉइस कॉल के लिए आपको 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज चुकाना होता है।
29 रुपये वाला प्लान (BSNL Rupees 29 plan)
BSNL ग्राहकों को 29 रुपये में एक प्री-पेड प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्री-पेड प्लान में 5 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर इस प्लान के फायदों की बात करें तो इस प्लान में 1GB डेटा मिलता है। यूजर्स 29 रुपये में 5 दिनों में 1GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें कॉलिंग की सर्विस भी मिलती है।
49 रुपये वाला प्लान (BSNL Rupees 49 Plan)
BSNL के 49 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है। कंपनी के इस प्लान में कॉलिंग और इंटरनेट डेटा दोनों की सर्विस मिलती है। इसमें कुल 1GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 100 मिनट की लोकल और STD वॉइस कालिंग सर्विस मिलती है। कंपनी के इस प्लान की खासियत इसकी कीमत और वैलिडिटी दोनों है। यही कारण है कि ये प्लान ग्राहकों के बीच हिट प्लान बन चुका है।