
दिल्ली। देश के सभी राज्यों में इस साल बारिश ठीक-ठाक हुई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। ऐसे में एयर कंडीशनर की डिमांड भी कम हुई है, जिसके चलते एसी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट पर ऑफर देना शुरू कर दिया है। यहां हम जिन एयर कंडीशनर की जानकारी दे रहे हैं, उसमें स्प्लिट एसी, इन्वर्टर स्प्लिट एसी और विंडो एसी शामिल हैं।
अगर आप नया एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम एयर कंडीशनर पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Voltas 1.5 Ton 3 Star पर छूट
वोल्टास का ये एयर कंडीशनर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर 46,990 रुपये में लिस्ट है, लेकिन फिलहाल इस एयर कंडीशनर को केवल 27,790 रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें इस एयर कंडीशनर पर आपको No Cost EMI का ऑप्शन भी मिलेगा, साथ ही कंपनी की ओर से 1 साल की वारंटी भी दी जाएगी।
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC पर छूट
लॉयड का ये एयर कंडीशनर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर 58,999 रुपये में लिस्ट है, लेकिन इस एसी को फिलहाल 44 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एसी को आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
LG 1.5 Ton 4 Star AI DUAL Inverter Split AC पर छूट
एलजी का ये एसी अमेज़न पर 71,990 रुपये में लिस्ट है। इस एयर कंडीशनर को आप फिलहाल केवल 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं। एलजी की और से इस एयर कंडीशनर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है।