
7th Pay Commission Latest News प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियों में कार्यरत नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। उन्हें कुल 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
7th Pay Commission Latest News गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नियमित कार्मिकों को एक जनवरी 2023 से सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए कुल 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसमें एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए अब कुल 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान कंपनी के नियमित कार्मिकों को किया जाएगा।
7th Pay Commission Latest News
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 जून 2023 को सीहोर के भेंरूदा में आयोजित एक सभा में राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, केंद्र सरकार के बराबर करने का वादा किया था। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने 14 जुलाई को निर्णय लेते हुए महंगाई भत्ता को 42% कर दिया। महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के वेतन से प्रभावी होगा।