
डायरेक्टर राज कुमार कोहली अपनी डेब्यू फिल्म ‘कहानी हम सब की’ के बाद जब एक नई कहानी लेकर आए तो,उनकी कहानी को विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, राजकुमार, नीतू सिंह, सायरा बानो जैसे सितारों ने सुनते ही ठुकरा दिया था. इन सितारों के रिजेक्शन के बाद भी डायरेक्टर ने हार नहीं मानीं और फिल्म बनाई. फिल्म जब साल 1976 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने रातोंरात सनसनी मचा दी थी. ये पहली बॉलीवुड मूवी थी, जिसमें 11 जाने-माने सितारों ने एक साथ किसी एक फिल्म में साथ आए थे. वो थी फिल्म नागिन।
आईएमबीडी की रिपोर्ट्स की मानें तो, डायरेक्टर राजकुमार कोहली के मन में जब इस फिल्म को बनाने का ख्याल आया तो उन्होंने पहले ये ऐलान किया था कि वह अपनी हीरोइन के अपोजिट फिल्म इंडस्ट्री के पांच बड़े विलेन को साइन करेंगे. लेकिन बाद में उन्होंने अपना ये इरादा बदल दिया और पांच विलेन की जगह पांच बड़े हीरो को साइन कर उन्होंने एक अलग ही इतिहास रच दिया था.
उन दिनों यानी 70 के दशक के सबसे बड़े सितारों में प्रेमा नारायण, सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, विनोद मेहरा के नाम शामिल थे. बॉलीवुड की ये पहली इच्छाधारी नाग-नागिन के कॉन्सेप्ट पर फिल्म थी. एक दो नहीं बल्कि11 मल्टीस्टारर ने काम किया था. फिल्म में इन पांच दिग्गजों के अलावा फिल्म में कबीर बेदी, विनोद मेहरा,रंजीत, अनिल धवन, रेखा, मुमताज़, योगिता बाली, जगदीप, टुन टुन, सुलोचना लाटकर और अनिता गुहा जैसे सितारे भी थे.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने सारे दिग्गज सितारों से भरी नागिन (Nagin) आज भी रीना रॉय (Reena Roy) के नाम से जानी जाती है. जब भी इस फिल्म की बात की जाती है तो सबके जेहन में केवल और केवल रीना रॉय का ही चेहरा सामने आता है.

आपको बता दें कि रीना रॉय 70-80 के दशक की बेहद खूबसूरत और डिमांडिंग एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक यादगार सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. उनकी पहली फिल्म 1972 में आई ‘ज़रूरत’ थी. फिल्म भले नहीं चली लेकिन रीना का करियर इस फिल्म के बाद जरूर चल पड़ा था. इस फिल्म के बाद रीना ने उमर कैद(1975), वरदान(1975), गूंज(1974), मदहोश(1974), जंगल में मंगल(1972), जैसे को तैसा(1973), ज़ख्मी(1975) और बारूद(1976) जैसी लगभग 15 फिल्मों में काम किया. हालांकि अफसोस वह किसी ये सारी फिल्में उन्हें वो पहचान नहीं दिला पाई जो राजकुमार कोहली की फिल्म ‘नागिन’ ने उन्हें दिलाया था. ‘नागिन’ ने रीना रॉय की पहली ब्लॉबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
रीना रॉय ने जब ‘नागिन’ फिल्म साइन किया था, तब उन्हें बॉलीवुड में आए हुए केवल 4 साल ही हुए थे. जब उन्हें इस फिल्म का प्रस्ताव मिला वो बेहद हंसी खुशी से इस फिल्म खलनायिका बनने को राजी हो गई थीं. शायद यही वजह रही रही हैं कि यह फिल्म उनके करियर के लिए माइल स्टोन साबित हुई. वह फिल्म की खलानायिका भले ही रहीं लेकिन वह दर्शकों की नजर में सुपरस्टार बन गई थीं. लोगों ने उनके किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया और फिल्म के अंत में उन्हें खूब पसंद किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुनील दत्त और जितेंद्र ने मिलकर राज कुमार कोहली को रीना रॉय का नाम सुझाया था. इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद राज कुमार कोहली की रीना रॉय चहेती एक्ट्रेस बन गई थीं. फिल्मों से रिटायर होने से पहले राज कुमार कोहली की लगभग हर फिल्म में रीना रॉय ने काम किया था और वे सभी फिल्में हिट साबित हुई थीं.
मीडिया के कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि राजकुमार कोहली ने फिल्म नागिन को 1 करोड़ के बजट में बनाया था. हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म ने बजट समेत कई गुना कमाई कर डाली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7 करोड़ था.