
दिल्ली मेट्रो में होने वाले किस्से काफी ज्यादा वायरल होते थे, लेकिन अब मेट्रो स्टेशन के भी अजीबोगरीब वीडियो सामने आने लगे हैं। हाल ही में जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि, पति ने अपनी पत्नी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।
जिस समय युवती दूसरे युवक के हाथ में हाथ डालकर घूम रही थी उसी वक्त उसका पति भी पीछे-पीछे चल रहा था और वीडियो बना रहा था। थोड़ी देर के बाद दोनों में बहस होने लगी और पति को गालियां देकर युवती मारपीट करने लगी।
ऐसा है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, जिस समय युवती अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड संग घूम रहे थी उसी समय उसका पति वीडियो बना रहा था। चलते-चलते पति किसी से पूछता है कि, ‘अंकल, यहां पर मुझे किसी से हेल्प लेनी हो किससे लूं, देखो ये मेरी वाइफ है और मुझे छोड़कर भाग गई है। अब अपने ब्वॉयफ्रेंड से साथ हाथ में हाथ डालकर घूम रही है। मैं कई दिनों से इसका पीछा कर रहा हूं और आज मेरी पकड़ में आई है।’
तभी दूसरा शख्स उसे फोन करने की सलाह देता तो युवक ऐसा करने से मना कर देता है और कहता है कि, ‘उसने मुझे ब्लॉक कर रखा है और फोन नहीं उठा रही है। यहां पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है।’ इसी दौरान दूसरा शख्स पत्नी को आगे जाकर रोकने की बात कहता है तब तक युवती एक दुकान पर रुक जाती है कुछ सामान लेने लगती है। तभी युवती के पास से जा रहा शख्स उसे इशारा करता है कि कोई आपका वीडियो बना रहा है और वो पीछे मुड़कर देखती है तो उसका पति होने का दावा करने वाला शख्स खड़ा होता है।