
कीचन में सड़ने वाला टमाटर आज रसोईघर से गायब हो गया है। टमाटर इतना महंगा हो गया है कि अब आम लोग इसे खरीदने से कतराते हैं। लोग टमाटर देखने से पहले अपनी जेब चेक करते हैं। अगर आम आदमी टमाटर खरीदने की हिम्मत जुटा भी ले तो उसके घर में दूसरी सब्जियां नजर नहीं आएंगी।
टमाटर यूज करने पर छोड़ चली गई पत्नी
आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी खबर है, जो दिमाग घुमा देगी। अगर हम आपसे कहें कि पत्नी ने एक टमाटर के लिए अपने पति को छोड़ दिया तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें एक पल के लिए भी यकीन नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में आप एक युवक को देख सकते हैं जो कुछ कह रहा है। युवक का कहना है कि मेरा ढाबा बस स्टैंड में है, मैंने टिफिन बनाया सब्जी बनाई जिसमें हमने टमाटर डाले। मेरी पत्नी उससे नाराज हो गयी. सुबह करीब 10:30 बजे बस में बैठकर निकल गई. वह बच्ची को अपने साथ ले गई है. मैं तभी से परेशान हूं तीन दिन से तलाश कर रहा हूं।