
इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि देखकर हंसी बहुत आती है तो कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि बस देखते रह जाते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो विवाह से जुड़ा है, जिसमें दूल्हे ने ऐसा कुछ किया कि दुल्हन बेचारी सहम ही गई।
दूल्हे की हरकत पर सहम गई दुल्हन
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं। दोनों बहुत खुश भी नजर आ रहे हैं। मेहमान दोनों को विवाह की शुभकामनाएं देने के लिए स्टेज पर पहुंच रहे हैं। इस बीच एक महिला थाली में रसगुल्ले लेकर दोनों के पास पहुंची। मालूम होता है कि रिवाज के अनुसार दुल्हन ने थाली से रसगुल्ला उठाया और दूल्हे को खिला दिया।
जबरन खिलाया रसगुल्ला
इधर दुल्हन के हाथ से मिला रसगुल्ला दूल्हा बड़े प्यार से खाता है और मुंह से आधा रसगुल्ला बाहर निकाल लिया। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया बार-बार देखेंगे। दरअसल रिवाज के अनुसार दूल्हा भी दुल्हन को रसगुल्ला खिलाता है।
मगर झूठा रसगुल्ला होने पर दुल्हन खाने से इनकार कर देती है। हैरानी होगी इस बात पर दूल्हा खासा नाराज हो गया और जबरन दुल्हन का मुंह पकड़ा और रसगुल्ला खिला दिया। इधर दूल्हे की ऐसी हरकत देखकर दुल्हन बेचारी एक पल के लिए सहम गई और चुपचाप रसगुल्ला खा गई।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो
दूल्हा-दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर thejusticmemes नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। हालांकि वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है।