
कुत्तों को लेकर अक्सर ही बहस और विवाद सामने आते हैं। कई मौकों पर पालतू कुत्ते लोगों को काट लेते हैं। सोसायटीज़ में कुत्तों की मौजूदगी को लेकर अक्सर बहस और विवाद हो जाते हैं।
इसी तरह की एक घटना नोएडा में सामने आई है, जिसमें एक कुत्ते के मुंह पर मजल मास्क लगाने को लेकर बहस हो रही है। शख्स, उसकी बीवी और कुत्ते को लिए लड़की के बीच बहस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, नोएडा के सेक्टर-137 में बनी हाउसिंग सोसायटी लॉजिक्स ब्लॉसम है, यहां एक लड़की लिफ्ट में अपने कुत्ते को लिफ्ट में लेकर खड़ी है।
इसी सोसायटी के रहने वाले एक शख्स और उनकी पत्नी इसी लिफ्ट में घुसने जा रहे हैं, लेकिन वो कुत्ते को लिए लड़की से कहते हैं कि कुत्ते के मुंह पर मजल मास्क लगा लें ताकि कुत्ता लिफ्ट में किसी को काट न ले, लेकिन लड़की गले में लटके मजल मास्क को कुत्ते के मुंह पर लगाने से इनकार कर देती है। इसके बाद खूब बहस होती है।
करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में लड़की से लोग बहस कर रहे हैं और सावधानी बरतने को कह रहे हैं। लड़की कहती दिख रही है कि चाहे जितनी देर आपको खड़ा रहना है, खड़े रहिए, हम अपने कुत्ते को मास्क नहीं लगाएंगे।
इस पर अपनी बीवी के साथ लिफ्ट में मौजूद शख्स कहता है कि हम सिर्फ कुत्ते को मास्क लगाने को कह रहे हैं। किस तरह की लेडी है ये, इस पर लड़की कहती है कि ‘तुम्हारी बीवी से तो बेहतर हूं’। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।