
UP Weather: लखनऊ। यूपी में मानसून दक्षिण हिस्से की ओर शिफ्ट हो गया है। इस वजह से बारिश में ब्रेक लग गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी रविवार 22 जुलाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और झमाझम बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तीन से चार दिन बाद स्थितियां बदलेंगी और मानसून अपने मूल रास्ते पर आ जाएगा। इसके बाद फिर बारिश की उम्मीद है। इस दौरान मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।