
UP Weather Alert: लखनऊ। यूपी के कई जिलों में बारिश थमने के बाद अब गर्मी का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई के बाद से फिर से मानसून पलटेगा और प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। वहीं आज प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान शुक्रवार से तराई बेल्ट और शनिवार से पूर्वी यूपी के कई जिलों में एक बार फिर बारिश के आसार जता रहे हैं। विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी दानिश के अनुसार, आगामी दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम में उमस और गर्मी रहेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
मानसूनी हवाओं में कम दबाव के क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन की सक्रियता तराई बेल्ट समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से बढ़नी शुरू हो जाएगी। 24 जुलाई से लखनऊ समेत प्रदेश भर में अच्छी बारिश के संकेत नजर आ रहे हैं।
इन जिलों में वज्रपात के लिये चेतावनी आज
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बांदा, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, झांसी, कौशांबी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, शामली, सोनभद्र और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक गरज चमक के साथ वज्रपात यानी बिजली गिरने की आशंका के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।