
बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मोतिहारी में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गांववालों ने पीट-पीटकर बेहाल कर दिया। प्रेम संबंध रखने के जुर्म में ग्रामीणों ने प्रेमिका को भी खौफनाक सजा दी हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया था। तभी उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बस फिर क्या था, पत्नी की बेवफाई से गुस्साए शख्स ने डंडा उठाकर दोनों को पीट डाला।
इस घटना का एक वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को डंडे से मारता हुआ नजर आ रहा है। कुछ ग्रामीण लोग भी दोनों पर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। जब महिला को पीटा जा रहा था।
तब उसके बच्चे अपनी मां को बख्श देने की गुहार लगा रहे थे। लेकिन गुस्से में लाल पीले हुए पति ने दोनों को मारना नहीं छोड़ा, पहले पति और गांववालों ने दोनों को जमकर पीटा। फिर जब इससे भी मन नहीं भरा, तो प्रेमी और प्रेमिका को एक दूसरे को पीटने को कहा।