
डॉग्स और इंसान के बीच का रिश्ता बेहद करीबी है। कुत्तों को दुनिया के सबसे वफादार जानवर का टैग मिला है। अपने मालिक के लिए ये डॉग्स खुद की जान देने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे भी कई मामले देखने को मिलते हैं, जहां ये डॉग्स अपने मालिक के ऊपर आने वाले बड़े खतरों को पहले ही भांप लेते हैं। एक ऐसा ही मामला बीते दिनों यॉर्कशायर ने सामने आया हैं। यहां रहने वाली एक महिला ने शेयर किया कि कैसे उसकी डॉग ने उसकी जान बचाई।
यॉर्कशायर लाइव को दिए इंटरव्यू में 36 साल की क्लेयर चर्चिल ने अपनी डॉग का शुक्रिया किया। उसने बताया कि आज वो जिन्दा है तो अपनी पेट डॉग हॉली की वजह से, उसकी डॉग लगातार उसके लेफ्ट ब्रेस्ट को सूंघती रहती थी। क्लेयर को लगता था कि जाने क्यों उसकी डॉग ये अजीबोगरीब हरकत करते रहती है? कुछ समय बाद क्लेयर को पता चला कि जिस ब्रेस्ट को उसकी डॉग सूंघती थी, असल में उसमें कैंसर था।
अडॉप्ट किया था डॉग
2019 में क्लेयर ने Jack Russell-chihuahua की क्रॉस ब्रीड हॉली को अडॉप्ट किया था। हॉली को किसी ने एक शेल्टर होम के दरवाजे पर छोड़ दिया था। इसके कुछ ही समय बाद क्लेयर के लेफ्ट ब्रेस्ट में कैंसर डिटेक्ट हुआ। उसकी छाती में एक लंप था. जब इसकी जांच करवाई गई, तो वो कैंसर निकला. हॉली हमेशा ही क्लेयर के लेफ्ट ब्रेस्ट को सूंघती रहती थी और स्क्रैच करते रहती थी. कुछ समय बाद पता चला कि वो असल में क्लेयर को कैंसर को लेकर आगाह करती थी।
अजीबोगरीब हरकत से थी परेशान
हॉली के छाती सूंघने की हरकत क्लेयर को काफी परेशान करती थी। किसी के भी सामने हॉली उसके ब्रेस्ट को नोचने लगती थी। कई बार इस कारण क्लेयर को शर्मिंदा होना पड़ता था, लेकिन जब उसे ब्रेस्ट कैंसर का पता चला तब उसे समझ आया कि हॉली उसे आगाह कर रही थी। उसने तुरंत डॉक्टर से मुलाक़ात की और फिर पता चला कि उसके लेफ्ट ब्रेस्ट में संतरे जितने आकार का कैंसर का ट्यूमर है। समय रहते उसे ब्रेस्ट कैंसर का पता चल गया और इलाज के बाद अब क्लेयर बिलकुल स्वस्थ है। क्लेयर ने अपनी स्टोरी शेयर की ताकि लोगों में अवेयरनेस आए, क्लेयर ने बताया कि महिलाओं को लगातार खुद को चेक करना चाहिए। अगर ब्रेस्ट में लंप लगे, तो तुरंत इसका इलाज करवाएं, ये कैंसर हो सकता है।