
पाकिस्तान में एक बाप और बेटी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, एक बेटी ने अपने पिता से शादी कर ली है। शादी करने के पीछे जो दलील दे रही है वो बेहद हास्यासपद है।
बेटी जिसका नाम राबिया है वो कहती है उसने अपने नाम के आधार पर अपने पिता से शादी की उनकी चौथी पत्नी बन गई। हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं। हालांकि यह वीडियो पाकिस्तान में कहां और कब ली गई इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट जरूर आ रहे हैं।
दरअसल, पिता से शादी करने वाली बेटी का नाम राबिया है, जिसका अर्थ अरबी में चार होता है। इसी अर्थ को लेकर राबिया कहती है कि मैं अपने पिता की दूसरी बेटी हूं लिहाजा नाम के मुताबिक मैंने अपने पिता से शादी कर उनकी चौथी पत्नी बन गई और मेरे नाम के अर्थ का मान भी रह गया।
राबिया ने कैमरे के सामने खुद अपने पिता की चौथी पत्नी बनने की बात भी कबूली है। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में Zen TV Blog का वॉटरमार्क लगा हुआ है। वीडियो में एक सवाल के जवाब में लड़की कहती है ‘मैंने सुना था कि राबिया नाम की लड़कियां होती हैं, वो चौथी बेटियां होती हैं। फिर मैंने सोचा कि चौथी बेटी तो मैं नहीं हूं क्योंकि मैं दूसरे नंबर पर हूं, इसलिए मैंने कहा कि चलो नाम का मतलब ही चौथे पर फिट होना है तो चौथी शादी ही कर लेती हूं। तो मैं चौथी बीबी बन जाती हूं।’ पिता से शादी को लेकर इस तरह का दलील लोगों को हैरानी में डाल रहा है।