
मगरमच्छ बेहद खूंखार जीव होते हैं पर उसके जैसे और भी कई ऐसे जीव हैं जो जब सामने आ जाएं तो हालत खराब कर देते हैं। वो अपने दुश्मन को धूल चटाने में भी तुरंत ही कामयाब हो जाते हैं, ऐसा ही जीव अजगर भी है।
अजगर अपने से ज्यादा ताकतवर जीव को भी मौत के घाट उतार सकता है। सोचिए जब इन दो जीवों का आमना सामना होगा तो किसकी जीत होगी? इन दिनों एक वीडियो वायरल (Crocodile Python viral video) हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच की जंग देखने को मिल रही है। इंस्टाग्राम अकाउंट @earth.reel पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं।
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Crocodile vs Python video) हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ और अजगर आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। मगरमच्छ के दांत बेहद मजबूत होते हैं जो एक बार हमला कर दें तो जानवर को मार डालें, वैसे ही अजगर जकड़ने से जीवों को मार देते हैं। जब ये दोनों भिड़े तो अजगर की सारी ताकत हवा हो गई और मगरमच्छ ने एक तरफा हमला कर उसे धूल चटा दी।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ और अजगर एक पार्क जैसी जगह पर नजर आ रहे हैं, मगरमच्छ ने उसे अपने मुंह से पकड़ा है। जैसे ही अजगर उस मगरमच्छ को जकड़ने की कोशिश करता है, वैसे ही मगरमच्छ अपने मुंह को जोर से घुमाकर सांप को धूल चटाने लगता है। वो अजगर के शरीर में दांत गड़ाए हुए है और वो अजगर को ऐसे हवा में हिला रहा है जैसे वो कोई सांप नहीं बल्कि खिलौना है। अजगर उसके सामने टिक ही नहीं पा रहा है।