
ओटीटी प्लेटफार्म (Ott Web Series) की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। क्योंकि वेब सीरीज में मसाला, बोल्डनेस और रोमांस एक साथ सबकुछ देखने को मिल जाता है। ओटीटी पर बोल्ड कंटेंट (Bold Ott Web Series) की भी भरमार है। कई प्लेटफॉर्म हैं जहां आपको एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिल जाती हैं।
उल्लू पर ड्रीम गर्ल पार्ट 1 वेब सीरीज
ड्रीम गर्ल के ट्रेलर में शुरुआत में एक लड़की को ऑटो रिक्शा में दिखाया गया है। वो ऑटो से लड़की मिश्रा जी के घर जाती है, लेकिन उस लड़की के पास ऑटो वाले को देने के लिए चेंज पैसा नहीं होता है। तो वो लड़की थोड़ी परेशान हो जाती है। फिर अचानक उसे एक वहां पर किताब वाला दिखता है तो लड़की उससे जाकर चेंज के बोलती है, लेकिन वो देने से मना कर देता है।
किताब वाला व्यक्ति बोलता है कि आपको कोई किताब लेनी होगी तभी आपको चेंज मिलेगा। फिर उस लड़की की नजर ‘नाम मनचली रात रानी’ किताब पर पड़ती है और वो उसे खरीद लेती हैं। जैसे ही वह किताब पढ़ती है, उसकी कल्पना करने लगती है। वह बताने लगती है कि वह अपने कमरे में बैठी थी तभी उसका देवर उसके कमरे में आ जाता है और दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित होने लग जाते हैं। किताब पढ़ने के बाद उसे होश आया और उसने खुद से सवाल किया कि उसे अपने देवर के लिए ऐसे विचार क्यों आ रहे हैं। वेब सीरीज में भाभी और देवर के रोमांस के बारे में दर्शया गया है।