
सीमा हैदर (Seema Haider) की तबीयत बिगड़ गई। शनिवार सुबह उसे डिहाइड्रेशन की दिक्कत हुई। डाक्टरों ने ग्लूकोज चढ़ाया हैं।
सीमा हैदर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को 38 पेज की दया याचिका भेजी है। इसमें अपील की है कि उसको भारत में ही रहने दिया जाए।

भारत की नागरिकता दी जाए क्योंकि अब वह भारत की बहू है। उसकी और सचिन की शादी हो चुकी है। वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है।
उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अक्षय कुमार का भी नाम लिखते हुए सवाल किया कि जब विदेशी नागरिकता होने के बावजूद ये लोग भारत में रह सकते हैं, तो वह क्यों नहीं? एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) अभी उसकी जांच कर रहा है, लेकिन आगे वह सीबीआई, रॉ, एनआइए किसी से भी जांच के लिए तैयार है।