
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से पति-पत्नी के बीच विवाद की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। महिला का कहना है कि SDM ज्योति मौर्य मामले के बीच पति ने उसे पढ़ाने से मना कर दिया है।
जब उसने इस बात का विरोध करते हुए पढ़ने की इच्छा जताई तो पति ने मारपीट की। इतना ही नहीं, अभद्र भाषा का उपयोग किया। इस मामले को लेकर महिला राज्य मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में भी पहुंची। बता दे कि कन्नौज जिले के दलेलपुर गांव की रहने वाली दीक्षा की शादी 3 महीने पहले नारायण पुरवा गांव में विजय सिंह के साथ हुई थी।
दीक्षा ने बताया कि वो B. Ed. कर रही थी। लेकिन, जैसे ही SDM ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच विवाद की घटना सामने आई, पति विजय ने उसको पढ़ाई करने से रोक दिया।
फिर जब महिला के पति ने फैसले का विरोध किया तथा आगे पढ़ने की जिद की तो मारपीट हुई। साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, “तुझे पैर की जूती बनाकर रखेंगे, न कि ज्योति मौर्य बनने देंगे’। फिर महिला कन्नौज में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण के जनता दरबार में पहुंची।

यहां महिला ने आगे की पढ़ाई करने की इच्छा व्यक्त करते हुए पति एवं उसके परिजनों को समझाकर इजाजत दिलाने की बात कही है। महिला ने बताया, बीएड की परीक्षा थी। लेकिन पति ने मोबाइल छीन लिया। जिससे परीक्षा से जुड़ा कोई मैसेज भी न देख पाऊं. साथ ही कहा कि हम नहीं पढ़ा पाएंगे। पति ने पढ़ाई में एक भी पैसा नहीं दिया है, पूरा खर्च माता-पिता उठा रहे हैं।