
SDM Jyoti Maurya का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है। सोशल मीडिया में तो SDM Jyoti Maurya की फोटो, बयान जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस बीच ज्योति मौर्या ने एक ऐसा बयान दिया है। जिससे सोशल मीडिया के यूजर्स मुसीबत में फंस सकते हैं। मौर्या ने कहा है कि मेरे ऊपर सोशल मीडिया पर जो आपत्तिजनक रील और गाने बन रहे हैं। जिन पोस्ट्स के जरिए उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश की जा रही है। उनके खिलाफ वो एक्शन लेंगी।
बता दें कि PCS अफसर ज्योति मौर्य के ऊपर कई दिनों से सोशल मीडिया पर गाने बनकर वायरल किए जा रहे हैं। ज्योति मौर्या का मामला सोशल मीडिया के जरिए ही लाइमलाइट में आया था। ज्योति के पति का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उनके पति आलोक ने रोते हुए आरोप लगाया था कि SDM बनने के बाद ज्योति ने उन्हें छोड़ दिया है।