
Sapna Chaudhary: देश की मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna chaudhary) जो अक्सर अपने देसी अंदाज और ठुमको के वजह से चर्चाओं में रहती है। इनकी फैन फॉलोइंग इतनी है जितनी एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी की होती है। जब तक सपना के फैंस इन्हें ना देख लें तब तक बेचैन रहते है। कुछ ऐसा ही नजारा एक वीडियो में देखने को मिल रहा है , जो गुड़गांव का है। हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन सपना का डांस ऐसा है कि आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।
दरअसल, इन दिनों सपना चौधरी का एक स्टेज परफॉर्म डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है। वीडियो में सपना इठलाती हुई और कमर लचकाती हुई नजर आ रही है। सपना ज्यादातर बॉडी फीट सूट पहनना पसंद करती है जैसा हमें उनके हर डांस वीडियो में देखने के मिलता है।
वहीं इस वायरल वीडियो में सपना नीले रंग का सूट और गुलाबी कलर की सलवार पहने दिखाई दे रही हैं। स्टेज पर तेरी आंख्या का यो काजल (Teri aankhya ka yo kajal) गाने पर डांस करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन दे रही है। इस वीडियो को आप Sonotek यूट्यूब पर देख सकते है। जिस पर खूब लाइक और कॉमेंट्स भी मिल रहे है, क्योंकि इस वीडियो को अच्छा खासा पसंद किया जा रहा है।
सपना के इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कई लोग तो कमेंट में उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं। देसी क्वीन के गाने भले ही पुराने हो लेकिन अंदाज उनका नया ही लगता है। सपना एक डांसर होने के साथ सफल मां का फर्ज निभाते हुए इंडस्ट्री में अभी एक्टिव रह अपना सफलता का रास्ता हासिल करने में लगी हुई है।