
यूपी में रहने वाले राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के वाराणसी, बरेली, सुलतानपुर में आज से फ्री राशन का वितरण किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
खबर के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत जुलाई महीने के राशन का वितरण 11 से 22 जुलाई 2023 तक किया जायेगा। इस अवधि में राशन कार्ड धारक अपने स्थानीय राशन की दुकान पर जा कर राशन प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें की अंत्योदय कार्डधारक को प्रति अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो राशन फ्री में उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमे 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल दिया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 5 किग्रा राशन मिलेगा, इसमें 2 किलो गेहूं और तीन किलो चावल होगा।
अंत्योदय कार्डधारक और पात्र गृहस्थी कार्डधारक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से फ्री में जुलाई महीने का राशन ले सकते हैं। वहीं अगर आधार प्रमाणीकरण से राशन नहीं मिलता हैं तो ओटीपी वैरिफिकेशन से भी राशन प्राप्त कर सकते हैं।