
रैपिडो कंपनी के एक बाइक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी राइड के दौरान महिला के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की। आरोप है कि वह इस दौरान एक हाथ से हस्तमैथुन करने लगा था और एक हाथ से बाइक चला रहा था, जबकि महिला पीछे बैठी हुई थी। घटना के बाद आरोपी पीड़िता को बार-बार मैसेज और कॉल भी करने लगा था।
यह पूरा मामला दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक में टेक सिटी बेंगलुरू का है। पीड़िता का आरोप है कि शुक्रवार (21 जुलाई, 2023) को रैपिडो ड्राइवर यात्रा के बीच में ही हस्तमैथुन करने लगा और उसने इस दौरान उनका यौन शोषण किया। महिला ने इस बाबत अपनी आपबीती माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर भी शेयर की और बताया कि जब वह टाउन हॉल से घर लौट रही थीं तब उनके साथ क्या कुछ हुआ।
दरअसल, वह मणिपुर हिंसा के मसले पर हुए प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने गए थीं। वहां से अपने आवास लौटने के लिए उन्होंने रैपिडो पर बाइक टैक्सी बुक की थी। उनका दावा है कि ऑटो रिक्शा टैक्सी के ढेर सारे कैंसिलेशन के बाद उन्हें मजबूरन बाइक टैक्सी का विकल्प चुनना पड़ा था। रैपिडो वाला ड्राइवर उस बाइक से नहीं आया था, जो कि मोबाइल ऐप पर रजिस्टर्ड दिखा रही थी। उन्होंने जब इस बाबत पूछा तो ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी सर्विसिंग के लिए गई है।
कन्फर्मेशन के बाद वह जब बाइक पर साथ बैठीं और यात्रा शुरू हुई तो बीच में ही आरोपी एक हाथ से मोटरसाइकिल चलाने लगा, जबकि दूसरे हाथ से वह मास्टरबेट करने लगा था। बकौल पीड़िता, “यात्रा के समय वह मुझे ऐसे इलाके से लेकर आया था, जहां और गाड़ियां नहीं थीं। अचानक से वह एक हाथ से बाइक चलाने लगा और गलत हरकतें (दूसरे हाथ से हस्तमैथुन) करने लगा। मैं इस दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर डर गई थी और इसी वजह से मैंने चुप रहना ही ठीक समझा।”
चूंकि, पीड़िता तब आरोपी ड्राइवर की हरकत से वाकिफ हो गई थीं, लिहाजा उन्होंने उससे अपने घर से थोड़ा पहले ही उतार देने को कहा था। वह नहीं चाहती थीं कि वह ड्राइवर किसी भी सूरत में उनके घर की लोकेशन देखे और जाने। हालांकि, पीड़िता का दावा है कि राइड की पेमेंट देने के बाद भी राइडर उन्हें लगातार कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज करने लगा। उन्होंने वॉट्सऐप पर आए आरोपी के कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट भी लिए, जिसमें “लव यू” लिखा था। यही वजह रही कि महिला ने उसे ब्लॉक कर दिया।