
PM Kisan : देशभर के किसानों के लिए झूम उठने वाली खबर है। अब से चंद घंटे बाद प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी इनके खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करने वाले हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानोंं का 14वीं किस्त के पैसे का इंतजार बस खत्म होने ही होने वाला है।
किसानों के खाते में 27 जुलाई को आएगा पैसा
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल यानी 27 जुलाई को राजस्थान के दौरे पर जाने का कार्यक्रम है। अपने राजस्थान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का नागौर जिले में उनका एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम। तय कार्यक्रम के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम सम्मान निधि (PM Kisan 14th Installment) योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में 14वीं किस्त का पैसा डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे।
किसानों को बड़ी राहत की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल से देशभर के किसान भाइयों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल इन दिनों धान की रोपाई हो रही है। ऐसे में उनके खाते में 2000-2000 रुपये की रकम आने से बड़ी राहत और मदद मिलने की उम्मीद है।
सीधे किसानों के खाते में आएगा पैसा
इस पैसे को प्रधानमंत्री लाभार्थी किसानों के आधार और एनपीसीआई से लिंक बैंक खातों में डीबीटी के जरिए सीधे ट्रांसफर करेंगे। यह पैसा उन किसानों के ही खातों में जाएगा जिनका अकाउंट आधार और एनपीसीआई से लिंक्ड है।
अब तक कुल 13 किस्तों के पैसों को किसानों के खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है जो पीएम किसान योजना के अंतर्गत है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था।