
Pakistani Seema Haider: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ नोएडा आई सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट कराए जाने को लेकर विचार विमर्श चल रहा है। यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि जांच व खुफिया एजेंसियां अभी तक मिले साक्ष्यों और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर इसके बारे में फैसला करेंगी।
एटीएस की पड़ताल के मुताबिक सीमा व सचिन ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से वर्ष 2020 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे। 15 दिन गेम खेलने के बाद इन दोनों की वॉटसऐप पर बात शुरू हो गई। सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर 2019 से काम के लिए सऊदी अरब में रह रहा है। वह सीमा को हर माह करीब 70 से 80 हजार पाकिस्तानी रुपये घर खर्च के लिए भेजता था, सीमा 20 से 25 हजार रुपये बचा लेती थी, उसने गांव में एक लाख रुपये की दो कमिटी भी डाल रखी थी।