
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को आत्मसात करते हुए आज ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर प्रारंभ हो रहे ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।”
वही यूपी के औरैया जिले के अंतर्गत खानपुर वन ब्लॉक में नोडल अधिकारी सीनियर आई.ए.एस. श्री बलकार सिंह ने एक पीपल के वृक्ष का रोपण किया। इस मौके पर सीडीओ औरैया, क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर सिंह, डिप्टी रेंजर दवेंद्र सिंह, यादवेंद्र सिंह, वन रक्षक यतेंद्र भदौरिया समेत कई वन रक्षक मौजूद रहे।


वही वृक्षारोपण अभियान को आई.ए.एस. बलकार सिंह ने सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी चाहिए।
उन्होंने ने कहा पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया। तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा।
