
Motorola Razr 40 and Razr 40 Ultra Launched: मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा (Motorola Razr 40 Ultra) और रेजर 40 फ्लिप फोन (Motorola Razr 40) भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
मोटो रेजर सीरीज हाई-एंड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रॉसेसर, एमोलेड डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा, वायरलेस चार्जिंग जैसे शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आया है। Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra की खूबियों के बारे में आइए जानें-
Motorola Razr 40 Specifications
- Display (Primary) – 6.90 inch
- Resolution – 1080×2640 pixels
- RAM – 8GB
- Storage – 128GB
- OS – Android 13
- Front Camera – 32MP
- Rear Camera – 64MP + 13MP
- Battery – 4200mAh
Motorola Razr 40 Ultra Specifications
- Display (Primary) – 6.90 inch
- Resolution – 1080×2640 pixels
- RAM – 8GB
- Storage – 256GB
- OS – Android 13
- Front Camera – 32MP
- Rear Camera – 12MP + 13MP
- Battery – 3800mAh
Motorola Razr 40 and Razr 40 Ultra Price, Offers & Availability
भारत में मोटोरोला रेजर 40 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। Razr 40 Ultra स्मार्टफोन वाइवा मैजेंटा और इनफिनिटी ब्लैक कलर में आया है। वहीं Motorola Razr 40 को तीन कलर ऑप्शंस- सेज ग्रीन, वैनिला क्रीम और समर लेलैक में खरीदा जा सकता है। डिवाइस को ग्लास और वेगन लेदर फिनिश बैक, दोनों ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
मोटो रेजर 40 पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिलेगी। वहीं, मोटो रेजर 40 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिलेगी। इसके अलावा, ग्राहक फोन की खरीद पर रिलायंस जियो की तरफ से 15,000 रुपये तक के फायदे भी प्राप्त कर सकते हैं। मोटोरोला के दोनों फोल्डेबल फोन अमेजन इंडिया और मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। दोनों फोन 14 जुलाई से खरीदे जा सकते हैं।