
मलाइका अरोड़ा वह सेलेब्रिटी हैं, जो अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। इसके लिए वे ना केवल जिम करती हैं, बल्कि योग का सहारा भी लेती हैं।
जिम और योगा सेंटर के बाहर से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं, जिनकी वजह से कई बार इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।

बुधवार को भी मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया, जो बांद्रा स्थित दिवा योग सेंटर के बाहर का है। मलाइका ने इस दौरान बेहद टाइट कॉस्टयूम पहना हुआ था।

जिसे उन्हें बार-बार एडजस्ट करना पड़ पड़ रहा था। मलाइका का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनके जमकर मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, “बुढ़िया…छोटे बच्चे वाले कपड़े पहनकर सोच रही है कि वो जवान हो जाएगी।”