
LPG Price: जुलाई महीने का पहला दिन है. आज से कई चीजें बदलने जा रहीं हैं. लोगों को रसोई गैस की कीमत को लेकर चिंता रहती है. तो आपको बता दें कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम अपडेट हो चुके हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नजर डालें तो घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1103 रुपये पर आज भी ग्राहकों को दिया जाएगा। वहीं, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये ही है. यहां चर्चा कर दें कि जून महीने में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 83 रुपये कम किये गये थे, जबकि मई महीने में भी 172 रुपये यह सस्ता हुआ था।
किस शहर में कितनी है कीमत
- लेह – 1340
- आईजोल – 1260
- भोपाल – 1108.5
- जयपुर – 1106.5
- बेंगलुरू – 1105.5
- दिल्ली – 1103
- मुंबई – 1102.5
- श्रीनगर – 1219
- पटना – 1201
- कन्या कुमारी – 1187
- अंडमान – 1179
- रांची – 1160.5
- देहरादून – 1122
- चेन्नई – 1118.5
- आगरा – 1115.5
- चंडीगढ़ – 1112.5
- विशाखापट्टनम – 1111
- अहमदाबाद – 1110
- शिमला – 1147.5
- डिब्रूगढ़ – 1145
- लखनऊ – 1140.5
- उदयपुर – 1134.5
- इंदौर – 1131
- कोलकाता – 1129
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की समीक्षा करतीं हैं और इसकी कीमत में बदलाव करतीं हैं।