
IND vs PAK World Cup 2023: ICC Cricket World Cup 2023 का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगा, जबकि इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट को 10 शहरों में खेला जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का लीग मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अब इस महामुकाबले की तारीख में बदलाव को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
बता दें कि, प्रशंसक भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए ज्यादातर होटल बुक हो चुके हैं और प्रशंसकों ने तो अहमदाबाद में अस्पतालों तक के बेड बुक करा लिए हैं। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच की तारीख में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
इसमें नई तारीख का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट की माने तो दोनों पड़ोसी देशों के बीच होने वाले इस महामुकाबले को 15 की जगह 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है। इसके पीछे की वजह 15 अक्टूबर को होने वाले गरबा कार्यक्रम है और उस दिन पुलिस सुरक्षा देने से कतरा रही है।
गौरतलब है कि, इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक अधिकारी ने बताया कि, हम अपने पास मौजूद विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। हमें सुरक्षा एजेंसियों ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान जैसे हाई-प्रोफाइल मैच के लिए हजारों प्रशंसकों के अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए इस महामुकाबले की तारीख को बदलना चाहिए, क्योंकि यह नवरात्रि के कारण लंबा हो जाएगा। दरअसल, वनडे विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा।