
Web Series इस समय एंटरटेनमेंट का एक लेटेस्ट ट्रेंड है। इंडिया में वेब सीरीज के बाजार में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। वहीं भारत में एक फेमस प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप है। जिसमें आपको बोल्ड कंटेंट की एक लंबी लिस्ट देखने को मिल सकती है।
Jaanch Padtal

जांच पडताल का पहला सीजन हाल ही में Ullu App पर रिलीज किया गया था। यह एक हॉट वेब सीरीज़ है जिसमें एक युवा लड़की कमला की कहानी बताई गई है, जिसमें काफी कामुकता देखने को मिल रही है।
Khidki

खिड़की भी एक हॉट वेब सीरीज़ है जिसे आप उल्लू ऐप पर देख सकते है इसके कई एपिसोड अभी चल रहे है। इस सीरीज में रुक्स, फरहान अंसारी, जयश्री गायकवाड़ और नेहा गुप्ता जैसे लोग अहम किरदार निभा रहे है।
Jaane Anjane Mein

जाने अनजाने भी एक हॉट वेब सीरीज है जिसे उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया गया है। भले ही यह अर्ध-कामुक वेब सीरीज है जिसे कई महीने पहले ही रिलीज़ किया गया था, इसे देखने के लिए लोग काफी बेताब भी रहते है। इसमें एक अतरंगी महिला की स्टोरी है।
Devrani Jethani Aur Woh

यह एक नई hot Web series है, जिसे आप इस उल्लू ऐप पर देख सकते है। इस वेब सीरीज़ में जसप्रीत गेरा, पीहू शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य किरदार में हैं। सीरीज में सरजू की कहानी दिखाई गई है, जो एक युवक है जो एक ही घर में रह रही दो बहुओं के साथ सेक्सुअल रिलेशन रखता है।