
दिल्ली में मंगोलपुरी के पास आउटर रिंग रोड फ्लाइओवर का है। वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा है। उसकी प्रेमिका भी बाइक पर बैठी है। मगर उसके बैठने का तरीक किसी को भी अजीब लग सकता है।
दूसरों की जान को भी मुसीबत में डालता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी ने प्रेमिका को पीछे बैठाने की बजाय अपनी गोद में बिठाया है। प्रेमिका ने भी उसे बाहों में भर रखा है। दोनों चलती बाइक पर ऐसे रोमांस कर रहे हैं मानो घर में हो।
बाइक पर रोमांस करने लगी प्रेमिका
आगे देख सकते हैं कि जैसे ही प्रेमिका को पता चला कि पीछे आ रही कार में बैठा कोई शख्स उसका वीडियो बना रहा है। वो तुरंत अपना मुंह छिपाने को कोशिश करने लगी। वो लगातार हाथ के इशारे से शख्स को वीडियो नहीं बनाने के लिए कहती है।
मगर शख्स उसकी हरकते कैमरे में कैद किए बगैर नहीं रुकता। इसमें आगे देखेंगे कि प्रेमी की गोद में बैठी प्रेमिका इसके बाद भी नहीं रुकती और बाइक पर रोमांस करती नजर आती है। वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं, बाइक पर प्रेमी-प्रेमिका के इस रोमांस वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए है।