
Eye Flu Glass: देश में बरसात की वजह से लोगों में Eye Flu का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से लोगों को काला चश्मा लगाना पड़ रहा है। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें पहले से देखने में समस्या होती है, इसलिए वो टेस्टेड चश्में का प्रयोग करते हैं।
ऐसे में उन लोगों को Eye Flu होने के बाद अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने ये समस्या आन खड़ी हुई है कि वह कैसे दो चश्में लगाएं।
ऐसे में हम आपके लिए कुछ समाधान लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपने सभी काम सामान्य तौर पर कर सकेंगे और आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपको भी पहले से चश्मा लगा है और Eye Flu भी हो गया है, तो दो- दो चश्मे को कैसे मैनेज कर सकते हैं।
Eye Flu में ऐसे करें मैनेज
- अगर आपको पहले से चश्मा लगा है, तो Eye Flu होने पर आप काले चश्मे का प्रयोग कर सकते हैं।
- अगर आप नौकरी पेशा हैं, तो ऑफिस जाते समय काले चश्मे को लगाकर जाएं।
- दफ्तर में काम करते समय अपने टेस्टेड चश्मे को लगा सकते हैं।
- अगर आप घर में हैं, तो आप घर में काले चश्मे को लगाकर ही रखें, इससे आपकी आंखें धूल और इनफेक्शन से बची रहेगी।
- घर में बिना किसी जरूरी काम के टेस्टेड चश्मे को लगाने से बचें।
- अगर आप फ्लिप फ्लॉप वाले चश्मे को खरीद सकते हैं, तो अपने चश्मे के लेंस को फ्लिप फ्लॉप वाले चश्मे में लगाकर एक साथ दोनों को यूज कर सकते हैं।
- अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाना है, तो आप काले चश्मे का ही प्रयोग करें।
- घर पर अगर आप अकेले किसी कमरे में हैं, तो आप अपने टेस्टेड चश्मे को पहन सकते हैं।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाओं की firstuttarpradesh.com पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।