
भारत की बड़ी धाकड़ टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों स्मार्टफोन यूजर्स का दिल जीतने का काम कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं BSNL के बेहतरीन प्लान की, जिसमें यूजर्स को छप्परफाड़ डेटा प्रदान किया जा रहा है। आपने तनिक भी मौका हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।
इस प्लान की कीमत कुल 1515 रुपये है, जिसमें बंपर डेटा प्रदान किया जा रहा है। इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च निकालेंगे तो काफी कम बैठता है। बाकी सबकुछ जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता होगी।
बीएसएनएल के प्लान में मिल रही यह सुविधाएं
देश की सरकारी व बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का 1515 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऐसा है जो बाकी कंपनियों के तोते उड़ा रहा है। इस प्लान में डेटा की बात करें तो 2जीबी प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है। पूरे रिचार्ज प्लान में 730जीबी डेटा मिल रहा है। प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो एक साल यानि 365 दिन तय की गई है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है।
प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट डेटा और रोजाना के हिसाब से 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। आपने तनिक भी देरी की तो फिर मौका हाथ से छूट जाएगा। प्लान में प्रतिदिन का खर्च निकालें तो 5 रुपये आएगा। इतना ही नहीं मंथली खर्च 126 रुपये होंगे। सबसे खास बात कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चलता रहेगा।
डेटा खत्म होने पर भी ले इंटरनेट का मजा
बीएसएनएल के इस प्लान में सबसे खास बात है कि आपका डेटा खत्म हो जाता है तो इसके बाद भी आपका इंटरनेट आराम से चलता रहेगा। बस स्पीड घटकर 40केबीपीएस रह जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप घरों से बाहर निकलें और पहले रिचार्ज कराकर मौके पर चौका मार दे, जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।