
Bajaj Pulsar N250: युवाओं में बजाज की हाई स्पीड बाइक का बुड़ा क्रेज है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धांसू बाइक है। Bajaj Pulsar N250 में जबरदस्त 35 kmpl की माइलेज मिलती है।
सुरक्षा के लिए ड्यूल चैनल ABS
यह कंपनी की स्ट्रीट फाइटर स्टाइलिश बाइक है। जिसकी हेडलाइट इसे अलग ही अट्रैक्टिव लुक देती है। इसके अलावा बाइक में राइडर की सुरक्षा के लिए ड्यूल चैनल ABS दिया गया है। Bajaj Pulsar N250 में दमदार 249.07 cc का इंजन दिया गया है। जो 24.5 PS की पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक
Bajaj Pulsar N250 बाजार में शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये तक मिलती है। यह धाकड़ बाइक बाजार में Yamaha FZ 25, TVS Apache RTR 200 4V और Suzuki Gixxer 250 को टक्कर देती है।
5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन

यह बाइक तीन कलर Caribbean Blue, Racing Red, और Techno Grey के साथ आती है। Bajaj Pulsar N250 LED लाइटिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल कंसोल, एनालॉग पॉड टैकोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।
महज 16000 हजार रुपये पहले देने होंगे
महज 16000 हजार रुपये देकर इस बाइक को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 4,512 रुपये किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है।