
Besan Barfi Recipe: बेसन से बनी बर्फी एक पारपंरिक भारतीय मिठाई है, जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पसंद करते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से बेसन बर्फी लाभकारी होती है और इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है।
कोई खास मौका हो या फिर आम दिन, बेसन बर्फी को कभी भी बनाकर खाया जा सकता है। आप अगर बाजार की मिठाई को प्रैफर नहीं करते हैं तो मीठे में बेसन बर्फी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। कई जगहों पर बेसन बर्फी को बेसन चक्की भी कहा जाता है।
आप भी अगर हलवाई जैसी बेसन बर्फी को घर पर बनाना चाहते हैं लेकिन कभी ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि काम आ सकती है।
बेसन बर्फी बनाने के लिए सामग्री (Besan Barfi Recipe)
बेसन – 1 कटोरी
चीनी – 1 कटोरी
देसी घी – 1 कटोरी
दूध – 4 टेबलस्पून
ड्राई फ्रूट्स कटे – 2 टेबलस्पून
इलायची पाउडर – 2 टी स्पून
बेसन बर्फी बनाने की विधि (Besan Barfi Recipe)
स्वाद से भरी बेसन बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी बाउल लें और उसमें बेसन को छानकर डालें। अब बेसन के अंदर दूध और 2 टेबलस्पून देसी घी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें। मिश्रण को तब तक मसलें जब तक कि बेसन की गांठें पूरी तरह से खत्म न हो जाएं। इसके बाद एक कड़ाही में बाकी बचा घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। जब घी पिघल जाए तो उसमें बेसन डालें और आंच धीमी कर हल्का गुलाबी होने तक भूनें।
जब बेसन का रंग बदल जाए तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें। अब एक बर्तन में आधा कप पानी और चीनी डालकर गैस पर रखकर गर्म करें। कुछ देर बाद जब चीनी पिघल जाए तो दो तार आने तक चाशनी बनाएं। अब बेसन की कड़ाही को दोबारा गैस पर रकें और उसमें तैयार चाशनी को धीरे-धीरे डालते हुए चम्मच की मदद से घोलते हुए मिश्रण तैयार करें। जब मिश्रण जमने की स्थिति बनने लगे तो गैस बंद कर दें।
अब एक ट्रे लें और उसके तले पर थोड़ा सा घी लगा दें। इसके बाद तैयार मिश्रण को ट्रे में डालकर चारों ओर समान अनुपात में फैला दें। इसके बाद मिश्रण को जमने के लिए छोड़ दें। लगभग एक घंटे बाद मिश्रण के ऊपर कटे हुए ड्राई फ्रूट्स फैलाकर हल्के से दबाएं। अब बर्फी को दो घंटे तक और जमने दें इसके बाद मनचाहे आकार में काट लें। स्वाद से भरपूर बेसन बर्फी तैयार हो चुकी है।