
Auraiya News: औरैया। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव का जोर सोर से वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है, जिसके तहत जिले के ग्राम बीजलपुर में शहीद उपवन में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने हरिशंकरी व अन्य पौधों का वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में डीएसओ औरैया, एसडीओ औरैया, डी.एस. गौतम डिप्टी रेंजर समेत वन विभाग स्टाफ उपस्थित रहा।

शनिवार को पौधारोपण करते हुए विधायका ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।