
Apache RR 310: टीवीएस की अपाचे आरआर 310 नेक्ड (Apache RR 310 Naked) जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बाइक की टेस्टिंग स्पॉट की गयी है। इस बाइक की नई तस्वीरें सामने आयीं है, जो इसके फाइनल प्रोडक्शन मॉडल होने की झलक मानी जा रही है। टीवीएस Apache RR 310 Naked को दो महीने में दूसरी बार स्पॉट (Spot) किया गया है।
टीवीएस Apache RR 310 Naked के डिजाइन की बात करें तो टेल लुक काफी क्लीन है, जिसका कारण इसके बड़े हगर हैं। साइड और फ्रंट एंगल में ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिला है। लेकिन इसमें बड़े एक्सटेंशन के साथ एक बड़ा फ्यूल टैंक देखा गया है। रेडिएटर के किनारे पर कुछ कॉफ भी लगे हुए हैं। यह काफी प्रीमियम दिखाई पड़ती है। इस बाइक में वर्टिकल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिखाई पड़ा है।
इसमें मौजूदा अपाचे आरआर 310 के समान लिक्विड-कूल्ड 312cc सिंगल-सिलेंडर (Liquid-Cooled 312cc Single-Cylinder) इंजन हो सकता है, जोकि 34hp पॉवर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि कंपनी इसके नाम में बदलाव कर सकती है, क्योंकि हाल ही में टीवीएस (TVS) ने अपाचे आरटीएक्स (RTX) नाम को ट्रेडमार्क कराया है। इसके आगामी फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है