
Airtel Plan with 35 Days Validity: एयरटेल का 35 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आया है। अभी तक एयरटेल के ज्यदातर प्लान 24 से 28 दिनों की वैलिडिटी के थे, लेकिन बढ़ते कंपिटिशन को देखते हुए एयरटेल नया प्लान लेकर आया है। कंपनी के मुताबिक एयरटेल 35 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान लाने वाली पहली कंपनी बन गई है।
एयरटेल का 35 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्लान
एयरटेल ने 289 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसकी वैलिडिटी 35 दिनों की है। ग्राहकों को SMS और कॉलिंग समेत कई फायदे होंगे। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 4 जीबी डेटा का फायदा भी मिलेगा।
इन यूजर्स के काम आएगा प्लान
यह नया 289 रुपये का रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जिन्हें ज्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। अगर आपके घर में वाईफाई है या आप सिर्फ नंबर एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं तो 289 रुपये का यह प्लान आपके काम आ सकता है।
Airtel का 19 रुपये का प्लान
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। एयरटेल के 19 रुपये के टॉप अप प्लान में एक दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें कम डेटा की जरूरत होती है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की है।
Airtel का 29 रुपये का प्लान
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 29 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह प्लान छोटा रिचार्ज हो लेकिन ये सबसे जबरदस्त प्लान है। सिर्फ 29 रुपये के टॉप अप प्लान में पूरे 24 घंटों यानी एक दिन के लिए 2जीबी इंटरनेट मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की ही है।