
आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। खाने-पीने के सामान महंगा होने से लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है। सब्जियों के बाद अब दालों के दाम भी बढ़ गया है।
मुरादाबाद के किराना बाजार में अरहर की दाल 150 रूपये से 160 रूपये किलो बिक रही है। पहले 100 से 110 रुपये किलो में मिलने वाली दाल पर लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।
जीरा भी आम लोगों को रुला रहा है, 250 रुपये प्रति किलो बिकने वाला जीरा अब 700 का मिल रहा है। दुकानदारों का कहना है कि ऊपर से माल महंगा आ रहा है। सरसों का तेल 120 से 135 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।