
SDM Jyoti Maurya Controversy: उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद पर पटना में कोचिंग चलाने वाले फेमस टीचर खान सर ने अपनी बात कही है।
उन्होंने कहा कि ‘कभी कभी लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं कि दूसरों के लिए भी रास्ता बंद कर देते हैं’। खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो दावा कर रहे हैं कि ज्योति मौर्य केस के विवाद की वजह से उनके अपने कोचिंग क्लास के बीपीएससी बैच से 93 महिला विद्यार्थियों ने कोचिंग छोर दिया है।
93 महिलाओं ने छोड़ी खान सर की कोचिंग
खान सर कहते हैं कि हमारे यहां से BPSC के बैच से लगभग 93 महिलाओं के पति आए और अपनी पत्नियों को लेकर चले गए। साथ ही उन महिलाओं से किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं करने की बात कही। खान सर कहते हैं कि हम समझाए उनको, गलत बात है।
यह बहुत गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। किसी की गलती की सजा किसी और को कैसे दे सकते हैं। वो पढ़ कर जिंदगी में अच्छा कर सकती हैं, लेकिन उनके पति फिर भी नहीं माने, सभी के पतियों ने ज्योति मौर्य के मामले का हवाला दिया और अपनी पत्नी को नाम कोचिंग से कटवा दिया।