
दिल्ली। EPFO Update: अगर आप ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स हैं तो ये आपके लिए काफी बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल संस्था ने पीएफ खाते में जमा रकम पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा कर दिया है।
वहीं 24 जुलाई को एक सर्कुलर के अधार पर फाइनेंस ईयर 2022-2023 के लिए पीएफ खाते में जमा रकम पर ब्याज दर को 8.10 फीसदी से 0.05 बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। देश के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स को अगस्त महीने तक ये पैसा मिलने लगेगा।
जानकारी के लिए बता दें EPFO ने बोर्ड ने फाइनेंस ईयर के लिए मार्च में ईपीएफ खाते पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की थी और इसके प्रस्ताव की मंजूरी के लिए मंत्रालय भेजा गया था। वहीं अब इसको मंजूरी दे दी गई है और पीएफ खाताधारकों के सब्सक्राइबर्स को पहल से ही 0.05 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलेगा। गौरकरने वाली बात ये है कि EPF खाते के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी थी।
ऐसे कटता है पीएफ में पैसा
बता दें EPFO एक्ट के तहत कर्मचारी के बेस पे और डीए का 12 फीसदी भाग पीएफ खाते में जाता है। इस पर कंपनी भी पीएफ खाते में 12 फीसदी जमा करती है। बहराल कंपनी के कंट्रीब्यूशन मे से 3.67 फीसदी ईपीएफ खाते में जाता है, जबकि बाकी का बचा पैसा 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम में जाता है।
खाताधारकों को होगा कितना लाभ
वहीं बात करें तो पीएफ के गणित की तो बता दें यदि आपके पीएफ खाते में 31 मार्च 2023 कर कुल 10 लाख रुपये जमा है। तो फिर अब तक आपको 8.10 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में 81000 रुपये मिलते थे।
वहीं जबकि सरकार ने पीएफ ब्याज रेट को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है तो फिर इस हिसाब से खाते में 10 लाख रुपये पर ब्याज की राशि बढ़कर 81500 रुपये हो जाएगी। इसका अर्थ है कि 10 लाख के जमा पर आपको सीधे 500 रुपये का लाभ मिलेगा।
अब मान लें किसी कर्मचारी के खाते में 5 लाख रुपये की रकम जमा है, तो फिर उसे नई ब्याज दर के मुताबिक, 40,750 रुपये का ब्याज मिलेगा। जो कि पहले 40,500 रुपये बनता था। इसमें 250 रुपये का लाभ मिलता है। वहीं 3 लाख रुपये जमा करने वाले कर्मचारी को 24,450 रुपये का ब्याज मिलेगा।
घर बैठे ऐसे चेक करें बैलेंस
आप घर में बैठे-बैठे आसान तरीकों से अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए काफी सारे ऑप्शन दिए गए हैं। आप उमंग ऐप की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल फोन से एक मैसेज से पता कर सकते हैं। आप इस आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना बैलेंस जांच सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद ई-पासबुक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए आईडी के ऑप्शन को चुनें।
- अब आपको पीडीएफ फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप सीधे https://passbook.epfindia.gov.in/ पर जाकर भी पासबुक देख सकते हैं।
- अब आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी।