
सागर। जिले के नरयावली थाना क्षेत्र से एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया।
जानकारी के अनुसार सागर के नरयावली थाना क्षेत्र के जरुआखेड़ा चौकी अंतर्गत आने वाले जालंधर गांव का यह मामला है, जहां पीड़ित बृद्ध महिला गोमती बाई के साथ उसके ही पड़ोसी जोगी परिवार के लोगों ने यह अमानवीयता की हरकत की है।
गोमती बाई ने बताया की पड़ोसी से पुराना विवाद है और उस मामले में समझौता करने की बात को लेकर पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की और एक कमरे में बंद कर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से पीड़ित बृद्धा को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है, जरुआखेड़ा चौकी प्रभारी विद्याधर पांडे ने बताया कि बृद्धा गोमती बाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।