
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) अपनी हरकतों से लोगों को दीवाना बनाती हैं और इस वक्त एक वीडियो ने सामने आकर धमाका कर दिया है। एक वीडियो उन्होने पोस्ट करते हुए फिर से पारा गर्म कर दिया है।
दरअसल नया टैटू दिखाने के चक्कर में सोफिया अंसारी ने पूरे कपड़े उतार डाले हैं और सिर्फ अंडरगारमेंट में मचलते हुए पोज दे रही हैं।
वो लगातार अपनी टागों में बने टैटू को दिखाने के लिए बोल्ड हो रही हैँ। जैसे ही ये वीडियो सामने आया लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और लगातार बातें चर्चा में हैं।
एक ने लिखा, ”हे गॉड, क्या है ये सब।” एक का कहना था, ”ये नहीं सुधरने वाली है।” इसके अलावा सोफिया के चाहने वालों ने हार्ट और फायर इमोजी की बौछार कर दी है। सोफिया ने इस दौरान सिर्फ अंडरगामेंट पहने थे और उनको ऐसा करते देख लोगों कि नजरें उनसे हटा पाना काफी मुश्किल है।