
मशहूर सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Uorfi javed) अतरंगी ऑउटफिट के चलते ख़बरों में रहती हैं। उर्फी जावेद को उनके स्टाइलिश ऑउटफिट के लिए सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया प्राप्त होती हैं।
कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों उर्फी जावेद (Urfi Javed) को प्रेरणा बोलते हैं। ऐसे में एक बार फिर से उर्फी अपने अलग अंदाज के साथ पैपराजी के सामने आई हैं तथा उनका ये लुक वायरल है।
वही उर्फी का नया लुक भी हमेशा की ही भांति अलग है। इस लुक में उर्फी का शरीर का ऊपरी हिस्सा ढका हुआ है। हालांकि वो भी पूरा ढका नहीं है तथा शोल्डर्स खुले हैं। वहीं इस हिस्से से ही उर्फी ने अपने चेहरे को ढका है, जो मास्क की भांति नजर आ रहा है। वहीं उर्फी ने शरीर के निचले हिस्से पर टाइट फुल लेंथ अरेबिक स्कर्ट जैसी पहनी है।
उर्फी के इस लुक को प्रशंसक पसंद कर रहे हैं तथा फिर से उनकी स्टाइल स्टेंटमेंट की प्रशंसा कर रहे हैं। गौरतलब है कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। उर्फी कभी इंस्टा पर बिकिनी फोटोज साझा करती हैं तो कभी टॉपलेस।