
UP Weather Update: यूपी के मौसम में भीषण गर्मी के बीच मौसम कुछ राहत देता नजर आएगा हैं। अभी तक पश्चिमी यूपी और कुछ अन्य हिस्सों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश, हवाओं के कारण तापमान में कम असर देखने को मिल रहा है।
वहीं अब पूर्वी यूपी में भी लोगों को गर्मी के कहर से निजात मिलेगी। आंधी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 20-21 जून को प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा, यहां मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में सोमवार से गर्मी के कहर के बीच लोगों को राहत मिलने के आसार हैं।