
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी है। कभी धूप तो कभी बारिश का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के आगामी मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अलग-अलग मौसम प्रणालियां बन रही हैं। जिसके असर से तीन-चार दिनों तक बादल छाने के साथ ही तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून से यूपी में दिन के वक्त तेज गर्म हवाएं चल सकती हैं। IMD ने कहा कि यूपी में मानसून आने में 2-3 दिन की देरी हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने राज्य में बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इलाहाबाद, हरदोई, सीतापुर, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।