
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी अपने तेवर लगातार दिखा रही है। गर्मी ने यूपी के सभी जिलों में हाहाकार मचा रखा है। यूपी में इन दिनों पारा 44 से 45 डिग्री के पार चला गया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 18 जून 21 जून से यूपी के कई जिलों में मौसम में बदलाव होने वाला है। इस दौरान झमाझम बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार यूपी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में 18 से 21 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है। जिसके चलते देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, बस्ती मंडल के बस्ती संत कबीर नगर सिद्धार्थनगर गोरखपुर मंडल के देवरिया गोरखपुर कुशीनगर महाराजगंज सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। बिपरजॉय तूफान का असर यूपी में बहुत कम देखने को मिलेगा।
इन जिलों में हो झमाझम बारिश
देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी।